अयोध्या। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर पुलिस फायर बिग्रेड टीम द्वारा प्रतिदिन पुलिस थाना/चौकी/कार्यालय व जनपद के महत्वपूर्ण स्थानों पर सैनिटाइजेशन कार्य किया जा रहा है।
वैश्विक महामारी कोविड 2019 की सुरक्षा के दृष्टिकोण से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री आर के राय के नेतृत्व में जनपद अयोध्या के पुलिस चौकी व थानों में सैनिटाइजेशन कार्य किया गया। जिसमें चौरे बाजार बैरियर,पुलिस चौकी चौरे बाजार, पिपरी बैरियर, पुलिस बॅूथ, अम्बेडकरनगर बार्डर बैरियर, थाना महराजगंज, बाराबंकी बार्डर बैरियर, थाना मवई, थाना पटरंगा, हाइवे पुलिस चौकी, टोल प्लाजा रौनाही शामिल है। अग्निशमन विभाग के वाहनों व कर्मचारियों द्वारा जलकल कार्यालय से सैनिटाइजर हाइपोक्लोराइट प्राप्त कर सैनिटाइजर का कार्य किया जा रहा है।
0 comments: