अयोध्या। जनपद के बाजारों में लॉक डाउन एक में रौनक लौटी है, लेकिन इस दौरान काफी सावधानियां बरतनी होगी। कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन के दौरान अयोध्या जनपद में बड़ी छूट मिली है। जिसमे सभी दुकानें 5 मई से अलग-अलग समय से खुलेंगे और लोग दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पहुंच भी सकेंगे। जिसको लेकर जिलाधिकारी अयोध्या ने एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसे लेकर गोसाईगंज टाउन इंचार्ज विजय गुप्ता, सुनील सिंह यादव, दीवान इंद्रेश यादव ने गोसाईगंज नगर के दुकानों पर जा जाकर जानकारी देते हुए कहा कि जिला अधिकारी महोदय ने बताया है कि कोरोना वायरस से अयोध्या मुक्त हो गया है, लेकिन प्रदेश सरकार ने अयोध्या को ऑरेंज जोन में रखा है। वही गृह मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार स्थानीय प्रशासन अयोध्या में बड़े स्तर पर छूट दे दी है। जिसके कारण अब अयोध्या के बाजारों की रौनक दिखाई देगी बाजारों को खोले जाने की समय को लेकर जिलाधिकारी ने एडवाइजरी जारी करते हुए निर्देश दिए हैं। दुकानों के बाहर 5 से अधिक व्यक्तियों के एक साथ ना होने, दुकानों के बाहर कूड़ेदान रखे जाने व साफ सफाई सुनिश्चित करने के साथ ही अलग-अलग समय से दुकानों को खोले जाने का निर्देश दिया है।
जिसमें मिठाई बेकरी आइसक्रीम फ्रोजन डीलर प्रत्येक दिन 2:00 से 6:00, ब्यूटी पार्लर / सैलून प्रतिदिन 9:00 से 6:00, मेडिकल स्टोर प्रतिदिन 9:00 से 6:00, फल सब्जी दूध व दही की दुकान प्रतिदिन 9:00 से 6:00, किराना स्टोर / दोना पत्तल डिस्पोज प्रतिदिन 9:00 से 6:00, चुनी चोकर की दुकान प्रतिदिन 9:00 से 6:00, मिट्टी के बर्तन खिलौने प्रतिदिन 9:00 से 6:00, ऑटोमोबाइल/ वर्कशॉप गैरेज प्रतिदिन 9.00 से 6.00, स्टेशनरी / मोहर की दुकान प्रतिदिन 9:00 से 6:00, जन सेवा केंद्र प्रतिदिन 9:00 से 6:00, बर्तन, प्लास्टिक, गैस चूल्हा की दुकान रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को 9:00 से 6:00, मोबाइल की दुकान रविवार मंगलवार और शुक्रवार को 9:00 से 6:00, हार्डवेयर संबंधित दुकान रविवार मंगलवार शुक्रवार 9:00 से 6:00, सीमेंट एंड बिल्डिंग मैटेरियल 9:00 से 6:00, लोहे की दुकान व इलेक्ट्रॉनिक की दुकान रवि मंगल शुक्र 9:00 से 6:00, अटैची स्कूल बैग, कॉस्मेटिक, श्रृंगार की दुकान पूजन सामग्री की दुकान रवि मंगल शुक्र 9:00 से 6:00, फर्नीचर की दुकान, साइकिल की दुकान रवि मंगल शुक्र 9:00 से 6:00,
रेडीमेड गारमेंट, ज्वेलरी शॉप, वस्त्रालय, टेलरिंग की दुकान, गिफ्ट स्पोर्ट्स की दुकान, फोटोग्राफी, फोटोस्टेट, फोटोग्राफिक, कृषि यंत्र एवं कीटनाशक की दुकान सोम बुध शनि 9:00 से 6:00, ऑटोमोबाइल शोरूम, जूता चप्पल की दुकान सोम बुध शनि 9:00 से 6:00, तक ही खुलेंगे साथी प्रत्येक वृहस्पतिवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी
0 comments: