अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज झा और एसएसपी आशीष तिवारी ने रिकाबगंज, चौक, शाहबगंज, रीडगंज, गुप्ताहोटल व क्षेत्र का जायजा लिया और सभी चौकियों, चेकिंग प्वाइंटो पर नियुक्त सुरक्षाकर्मी को अपने साथ सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क रखने व सोशल डिस्टसिंग का पालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया साथ ही बिना मास्क के बाहर निकल रहे लोगो पर लगातार सख्त कार्यवाही करते हुए लाकडाउन नियमों को सख्ती से पालन करवाने के भी आवश्यक निर्देश दिये।
अशिकारियों ने चौक, रिकाबगंज क्षेत्र में स्वयं चेकिंग कर लाकडाउन व व्यवस्था का जायजा लिया व लोगो से अपील किया कि दो पहिया वाहन पर दो व्यक्ति प्रतिबन्धित है, सिर्फ एक व्यक्ति चलें। मास्क से नाक को ढका रहना चाहिये, मास्क ठीक से पहने, बिना मास्क के न निकलें। वृद्ध, बच्चे व गर्भवती महिलाएं अपरिहार्य कारणों में ही घर से निकलें, इन्हें सबसे ज्यादा खतरा रहता है। गली मोहल्लों मे भीड़ न लगाये। ठेले पर सामान खरीदते समय यह सुनिश्चित करें कि ठेले वाले व आप स्यवं भी मास्क पहनें। सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन करें।
एसएसपी आशीष तिवारी ने ईद के दृष्टिगत लोगों से अपील किया कि मुस्लिम भाई बहन अपने घरों में ही ईद मनायें, घर में ही रहकर नमाज पढ़े। धार्मिक स्थल पर जाने की इजाजत नहीं हैं। अयोध्या पुलिस द्वारा निरन्तर नियमों का पालने करने हेतु आमजन से अपील की जा रही है व सभी धर्मगुरूओं द्वारा भी जनपद के लोगों से अपील कर रहे हैं। अतः मुस्लिम भाई बहन नियमों का पालन करते हुए त्यौहार मनायें व जिला प्रशासन का सहयोग करें।
0 comments: