अयोध्या। भारत देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार के द्वितीय कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें वर्तमान समय में देश कोरोना महामारी से जूझ रहे ऐसे तमाम गरीब एवं जरूरतमंदो को राशन एवं अन्य वस्तुवें पहुँचाया गया। इसी क्रम में अयोध्या विधायक प्रतिनिधि अमल गुप्ता एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर महामंत्री मोनू मिर्ज़ा एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के राजकीय इन्टर कॉलेज के मैदान में देश के विभिन्न राज्यों से आ रहे श्रमिकों और गरीब जरुरतमंदो के बीच जा कर उन्हें खाने के पैकेट, पानी की बोतल के साथ ही इन सभी को मास्क वितरित किये। कार्यक्रम के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला चिकित्सालय में जाकर बीमार और तीमारदारों को भी खाने के पैकेट और पानी की बोतलें के साथ बिस्कुट और रस्क, मास्क के पैकेट जिला महिला चिकित्सालय के सी०एम०एस, डा० ए०के० शुक्ल को बाटने के लिए सौपें गए। महामंत्री मोनू मिर्ज़ा ने कहा कि हम सभी ने नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता जी से प्रेरणा लेते हुए जब से देश में कोरोना महामारी की वजह से लॉक डाउन हुआ है, पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करके गरीब और जरुरतमंदो तक उनकी मूलभूत आवश्यकताओं से सम्बंधित वस्तुओं को पहुँचाया जा रहा है, आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन पार्टी के कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के द्वारा किया जाता रहेगा।
30 May 2020
Author: Editor
Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.
0 comments: