रिपोर्ट:अंकित सेन
अयोध्या। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिये देश मे लागू हुये लॉकडाउन का पालन कराने के लिये पुलिस लगातार हिदायतें दे रही है, तो वहीं उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी कर रही है। अयोध्या जनपद की पुलिस भी लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर जगह-जगह तैनात हैं, लेकिन इसके बाद भी अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकलने वालों पर पुलिस शिकंजा कसती जा रही है, इसीक्रम में लॉक डाउन का उल्लंघन पर जनपद की पुलिस ने अब तक 3,560 व्यक्तियों के खिलाफ कुल 2,273 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं तो वहीं 29,735 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 17,371 वाहनों का चालान किया गया और 1,292 वाहन सीज किये गये व लगभग 8,52,600 रुपये समन शुल्क वसूला गया है। अयोध्या पुलिस की मीडिया सेल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में 115 अभियुक्तों के विरुद्ध 63 अभियोग/चालानी पंजीकृत किये गये हैं, जिसमें मवई व हैदरगंज में 08, खंडासा में 06, कुमारगंज में 04, गोसाईगंज में 02, इनायतनगर व कैंट में 01 अभियोग शामिल है। पुलिस के अनुसार 356 वाहनों को चेक किया गया, 218 वाहनों का चालान किया गया व 38 वाहनों को सीज किया गया, इसके साथ ही 22,300 हजार रुपये समन शुल्क वसूला गया है। इसके साथ ही अयोध्या पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने व आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर पुलिस ने थाना कोतवाली नगर में 09, कोतवाली अयोध्या में 05, बीकापुर व इनायतनगर में 03, पूराकलंदर में 03, गोसाईगंज में 02, कैंट, हैदरगंज, तारुन व खंडासा में 01 अभियोग पंजीकृत किया गया है, कुल मिलाकर 27 अभियोग आईपीसी व आईटी एक्ट की धाराओं में पंजीकृत किया गया है। तो वहीं दूसरी ओर बिना मास्क के बाहर घूमने पर जनपद में 22 व्यक्तियों के विरुद्ध 04 अभियोग, जिसमें इनायतनगर में 03 व हैदरगंज में 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। अयोध्या पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि लोग लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में रहकर प्रशासन का सहयोग करें क्योंकि यह आपकी सुरक्षा व आपके परिवार की सुरक्षा के लिये है, इसलिये आप सभी लोग लॉक डाउन का पालन कराने में प्रशासन का सहयोग करें।
0 comments: