अमानीगंज। मिल्कीपुर तहसील के कुमार गंज थाने के पुलिस चौकी देवगांव के चौकी इंचार्ज द्वारा क्षेत्र में हुई गोकशी की रिपोर्ट न दर्ज करने व मामले को उच्चाधिकारियों से छुपाने के आरोप में एसएसपी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया तथा कुमारगंज थाने में चार नामजद व एक अज्ञात गो तस्कर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है। एक सप्ताह पूर्व चौकी क्षेत्र में गोकशी करते हुए तस्करों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन में देवगांव पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर मामले को घटना अपने उच्चाधिकारियों से छुपा लिया मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी आशीष तिवारी ने सीओ मिल्कीपुर जयप्रकाश सिंह को जांच करने का आदेश दिया था जिनकी जांच में गोकशी करने व मामले को दबाने का आरोप चौकी इंचार्ज मिथिलेश श्रीवास्तव पर सही साबित हुआ जिसके बाद सीओ की आख्या पर कप्तान ने इंचार्ज मिथलेश चौहान सिपाही अरविंद, संदीप, साहब सिंह प्रेम चौहान, आसिफ, मोहित व राजकुमार को निलंबित कर दिया तथा आरोपी मिल्ले, टावर, निमरी फजल निवासी देवगांव व एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
बता दें कि देवगांव में गोकशी का कोई नया मामला नहीं है। थाना क्षेत्र के देवगांव चौकी क्षेत्र में कई ऐसे गांव मशहूर हैं जहां गोमांस बिकने का धंधा चोरी छिपे अभी भी चल रहा है समय-समय पर पुलिस कार्यवाही से इस धंधे पर लगाम तो जरूर लगी है लेकिन पूर्ण रूप से बंद नहीं हुआ है , इसके पूर्व भी सिपाही शशांक सिंह व एक दरोगा पर गो तशकरी में संलिप्तता पाए जाने पर कार्यवाही की जा चुकी है। सूत्रों की मानें तो यह क्षेत्र गौ तस्करी करने का बड़ा मोपेड माना जाता है यहां से तस्कर मांस को नदी के रास्ते ले जाकर अमेठी जनपद में बेचते हैं।
देवगांव पुलिस चौकी के सिपाहियों के निलंबन के बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन से सात सिपाहियों की कुमारगंज थाने में नई तैनाती भी कर दी है। एसएसपी आशीष तिवारी ने थाना पटरंगा में तैनात विनय कुमार सिंह को देवगांव का नया इंचार्ज बनाया है वहीं पुलिस लाइन के आरक्षी आशीष कुमार, विवेक मिश्रा, जीत बहादुर यादव, श्रवण यादव, भास्कर बाबा, राम शंकर गुप्ता व दिनेश चीमा को भेजा गया है ।
0 comments: