अयोध्या। बीते दिनों राम नगरी में हुए ग्राम प्रधान और भाजपा नेता सहित दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुरानी रंजिश के कारण साजिश रचकर की ग्राम प्रधान की हत्या की गई थी और गुत्थम गुत्थी के दौरान हत्या आरोपी मृतक राम पदारथ यादव की भी गोली लगने से मौत हुई थी। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उनके पास से हत्या में प्रयुक्त देसी तमंचा, कारतूस और कुल्हाड़ी बरामद कर ली है।
बताते चलें कि बीते 18 मई को थाना इनायतनगर के धरमगंज में एक पंचायत सुलझाने गए दो पक्षों में आपसी रंजिश में गोली चली थी। जिसमें गोली लगने से ग्राम प्रधान और भाजपा नेता के साथ ही दूसरे पक्ष की भी मौत हो गयी थी। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी मृतक राम पदारथ उर्फ नान्हा यादव अपने बेटे अंकित यादव अपने दोस्तों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचकर पूर्व नियोजित योजना के अनुसार गांव में हो रही पंचायत में पहुचे थे। इसी दौरान राम पदारथ यादव और ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह के बीच वाद-विवाद के दौरान राम पदारथ यादव के द्वारा गोली मारने का प्रयास किया गया और गुत्थम गुत्थी के दौरान राम पदारथ के असलहे से गोली उनको लग गई, उसी दौरान अंकित यादव द्वारा लिए गए तमंचे के फायर और साथी बीरू द्वारा कुल्हाड़ी के वार से मौके पर ही प्रधान जय प्रकाश सिंह की हत्या कर दी गई और मौके से फरार हो गए। अब पुलिस ने 4 मुख्य आरोपी सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल 315 बोर और 12 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, एक कारतूस का खोखा और कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया है।
0 comments: