अयोध्या। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा जनपदवासियों से लॉकडाउन में पूर्ण सहयोग देने की अपील की गयी तथा लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करते हुये जनपद के विभिन्न थानो द्वारा लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
कुल 188 व्यक्तियों के विरूद्व 54 अभियोग/चालानी रिपोर्ट पंजीकृत किया गया, जिसमें हैदरगंज में 14,पूराकलन्दर में 09,मवई में 07,इनायतनगर में 01 एवं 179 को चेक किया गया, 87 वाहनों का चालान किया गया 16 वाहनों को सीज किया लगभग 27,100 रूपये समन शुल्क वसूला गया।
जनपद में अब तक 4,581 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 2913 अभियोग पंजीकृत किये गये है व 32,034 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 18,855 वाहनों का चालान किया गया 1,591 वाहन सीज किये गये है लगभग 12,18,600 रूपये समन शुल्क वसूला गया।
0 comments: