03 May 2020

प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रथम प्रवेश समिति गठित


रिपोर्ट:कुमकुम

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए गठित प्रथम प्रवेश समिति की बैठक वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रवेश समिति के समन्वयक 
प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने की। प्रो0 श्रीवास्तव ने बैठक में अवगत कराया कि प्रवेश समिति में डाॅ0 शैलेंद्र कुमार, डॉ0 डी0,एन0 वर्मा, डॉ0 अनिल कुमार, डॉ0 अभिषेक सिंह, प्रोग्रामर रवि मालवीय को उप समन्वयक बनाया गया है। इसके साथ ही नरेश शंकर श्रीवास्तव को प्रवेश सेल प्रभारी, विष्णु प्रसाद यादव एवं सुभाष कुमार विश्वकर्मा को कार्यालय सहायक नियुक्त किया गया है। 

प्रवेश समिति की बैठक में प्रवेश के सम्बन्ध में कई मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें प्रवेश परीक्षा के ई-ब्रोसर के संकलन की जिम्मेदारी डाॅ0 शैलेंद्र कुमार को दी गई है। इसके अतिरिक्त बी0पी0एड0, एम0पी0एड0 के पाठ्यक्रमों के शुल्क के सम्बन्ध में उठाई गयी आपत्तियों पर चर्चा की गयी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पाठ्यक्रमों की फीस में हुए परिवर्तन के संबंध में निर्गत कार्यादेशों की प्रति प्रवेश सेल उपलब्ध कराया जाए जिससे संबंधित पाठ्यक्रम की फीस में संशोधन किया जा सके। एम0एड0 पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु न्यूनतम अर्हता के संबंध में एनसीटीई के दिशा-निर्देश के 
अनुक्रम में प्रवेश के लिए न्यूनतम अर्हता निर्धारित करने हेतु संकायाध्यक्ष शिक्षा संकाय को संदर्भित कर दिया जाये जिसके संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर न्यूनतम अर्हता एनसीटीई के दिशा-निर्देश के क्रम में निर्धारित हो सके। छात्रों के प्रवेश के लिए अन्य मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में उप समन्वयक डाॅ0 शैलेंद्र कुमार, डॉ0डी0एन0 वर्मा, डॉ0 अनिल कुमार, डॉ0 अभिषेक सिंह, प्रोग्रामर रवि मालवीय, प्रवेश सेल प्रभारी नरेश शंकर श्रीवास्तव, विष्णु प्रसाद यादव एवं सुभाष कुमार विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: