हैदरगंज। मारपीट में घायल महिला की हफ्तें बाद संदिग्ध पररिस्थितियो में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष हैदरगंज ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने टीम गठित कर नामजद आरोपी की तलाश में लगा दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह थानाक्षेत्र हैदरगंज के ग्राम सभा हाथीगो केवटहिया में हफ्ते पहले मारपीट में घायल 45 वर्षीय श्रीमती पत्नी राममूरत निषाद की मौत इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हो गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हैदरगंज अवनीश कुमार चौहान, उपनिरीक्षक गुलाम रसूल, उपनिरीक्षक दिवाकर, उपनिरिक्षक श्रीहरि राय पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचकर मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतका के पुत्र सुरेंद्र ने एक नामजद व्यक्ति के विरुद्ध तहरीर पुलिस को दी।
बताया गया है कि 1 हफ्ते पहले नाली के विवाद को लेकर श्रीमती को गांव के राजेंद्र पुत्र सीताराम ने बांस से मारकर घायल कर दिया था। जिस पर पुलिस ने राजेंद्र के खिलाफ धारा 169/20 धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे शांतिभंग में जेल भेज दिया था। वही घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन इलाज के लिए महिला कांस्टेबल के साथ भेज दिया था। जहां से इलाज के उपरांत महिला अपने घर चली आई। परंतु तबीयत खराब होने पर हैदरगंज स्थित आर्यन हॉस्पिटल में उसका इलाज परिजन कराते रहे। शुक्रवार की सुबह महिला की तबीयत अचानक ही खराब हो गई, जिसे परिजन तत्काल सुल्तानपुर जिला अस्पताल ले गए। जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। परिजन महिला के शव को घर ले आए और पुलिस को इसकी सूचना दे दी। वहीं इसकी जानकारी होने पर कोतवाल बीकापुर के साथ पहुंचे क्षेत्राधिकारी बीकापुर कोमल प्रसाद मिश्र ने जानकारी प्राप्त करते हुए तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए हैदर गंज थाने की पुलिस टीम गठित कर लगा दिया।
0 comments: