अयोध्या। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर कोरोना वायरस के चलते लाकडाउन में आने वाले प्रवासियों की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को संभालने के लिए प्रवासीयों के आने वाले स्थानों/बैरियर/क्वारेटांइन सेन्टर पर ड्यूटी पर लगे जवानों के लिए कोरोना किट व चाय पानी की व्यवस्था की जा रही है।
लॉकडाउन व जिले में प्रवासी यात्रियों के आने के दौरान भी जिले के पुलिस कर्मचारी व अधिकारी बिना रुके दिन रात अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को कभी भी खतरा पैदा हो सकता है। इसे देखते हुए कोरोना किट जिसमें वाइजर, बड़ा मास्क, साबुन, सेनिटाइजर, दो छोटे मास्क, गमझा, आदि मुहैया पहले से ही करवाई जा रही हैं एवं प्रवासिंयो के आने वाले स्थानों/बैरियर/हाईवे/क्वारेटांइन सेन्टर पर ड्यूटी पर लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को रात्रि में 02 बार चाय एसएसपी महोदय के निर्देश पर उनके ड्यूटी प्वाइंट पर पिलाई जा रही है व ड्यूटी वाले स्थाने पर पीने का पानी, साबुन, हाथ धोने का पानी, सेनिटाइजर आदि की उपलब्धता भी कराई गई है ताकि अपने को सुरक्षित रखते हुए ड्यूटी सकुशल संम्पादित कर सके।
एसएसपी के मुताबिक, कोरोना की लड़ाई में सुरक्षा के साथ जनसेवा में लगे पुलिस के जवानों के उत्साहवर्धन करने के लिए इस सेवा को शुरू किया गया है, जिससे उन्हें गर्मियों के इन कठिन दिनों में भी पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करने में किसी तरह की समस्या ना हो। ढाबे पर जो कर्मचारी कार्यरत है वे सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क लगाकर ही कार्य करें एवं बसो व गाड़ियों को रोड पर खड़ी न करवाये अन्यथा विधिक कार्यवाही की जायेगी।
0 comments: