अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में मुख्य परीक्षा-2020 के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 12 वें दिन भी जारी रहा जिसमें 63 परीक्षक लगाये गये है। अभी तक विभिन्न विषयों के परीक्षकों द्वारा लगभग 50 हजार से अधिक काॅपियों का मूल्यांकन कराया जा चुका है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के निर्देश क्रम में लाॅकडाउन के नियमों का अनुपालन करते हुए सोशल डिस्टेसिंग के साथ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य परीक्षकों से कराई जा रही है। परीक्षकों से एक दिन में 100 काॅपियां चेक करवाई जा रही है जिसमें स्नातक कला विषय के अन्तर्गत शिक्षा शास्त्र, उर्दू, आधुनिक इतिहास एवं विज्ञान विषय के तहत फिजिक्स, कमेस्ट्री एवं बाट्नी है। मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमेरे की निगरानी में हो रही है। मूल्यांकन के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के परीक्षा
नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षकों का परिसर के मुख्य द्वार पर ही थर्मल स्केनिंग के उपरांत ही प्रवेश दिया जा रहा है।
मास्क की अनिवार्यता के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। परीक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आयुष कवच एवं आरोग्य सेतु ऐप मोबाइल में अनिवार्य रूप से अपडेट करते रहने के लिए कहा गया है। जिससे कोविड-19 के संक्रमण से सतर्क रह सके। मूल्यांकन में अभी स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन की अनुमति पर अयोध्या जनपद के ही परीक्षकों को लगाया गया है। बाहरी जनपदों के परीक्षको को अभी नही लगाया गया है। परिसर स्थित गांधी भवन के तीन हाॅल में मूल्यांकन कराया जा रहा है। भवन को प्रतिदिन सेनिटाइज किया जा रहा है। उसके उपरांत ही मूल्यांकन का कार्य कराया जा रहा है।
0 comments: