15 May 2020

महाराष्ट्र से अलग-अलग वाहनों से अयोध्या रहे दो की संदिग्ध मौत


रिपोर्ट:पी के सोनी

अयोध्या। मुंबई से अलग-अलग वाहनों से अयोध्या आ रहे दो व्यक्तियों की मौत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। दोनों मृतक  अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार कोरोना महामारी के तहत करा दिया। थाना खंडासा के भखौली गाँव निवासी युवक का जमथरा में अंतिम संस्कार किया गया तो तो वहीं दूसरे मृतक का थाना तारुन के आगागंज में अंतिम संस्कार किया गया।

बता दें कि मुम्बई कमाने गए दो युवक अलग-अलग वाहन से अयोध्या आ रहे थे, जिनकी रास्ते में ही संदिग्ध मौत हो गई। थाना खंडासा के भखौली गाँव निवासी युवक ट्रक से वापस आ रहा था जिसकी मौत हो गयी प्रशासन ने उसका अंतिम संस्कार जमथरा में किया गया, तो प्राइवेट वाहन से अपने बेटे के साथ अयोध्या आ रहे मृतक अधेड़ का अंतिम संस्कार उसके पैतृक आवास  आगागंज में किया गया।

दूसरा मामला थाना तारुन क्षेत्र के आगागंज का है जहां प्राइवेट कार से बेटे के साथ मुंबई से घर आ रहे एक अधेड़ व्यक्ति की रास्ते में संदिग्ध परस्थितियों में मौत हो गई। मृतक का शव घर पहुँचते ही परिवार में हड़कंप मच गया। सूचना पर स्वास्थ्य टीम के साथ पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया। एहतियातन अंतिम संस्कार करा कर साथ आए लोगों के साथ घर के सदस्यों को जांच के लिए  भेज दिया गया। वही मृतक की बीमारी का पता नहीं चल सका है और जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। बताते चलें कि तारुन थाना क्षेत्र के आगागंज निवासी मोहम्मद शकील पुत्र नेब्बू उम्र करीब 40 वर्ष बेटे के पास रोजी रोटी के सिलसिले में मुम्बई कमाने गया हुआ था। जहां से लॉक डाउन के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार से अपने घर आ रहा था, रास्ते में उसकी मौत हो गई । शुक्रवार को प्रातः मृतक का बेटा सुलेमान पिता की लाश लेकर घर पहुँचा तो परिजनों में हड़कम्प मच गया। रास्ते में मौत की भनक प्रशासन को लगी तो गुरुवार की रात पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी आगागंज बाजार पहुँच गये। बताया गया मृतक का बेटा सुलेमान मुम्बई में ओला सवारी टैक्सी का ड्राइवर है। बेटे सुलेमान का हाथ बंटाने को पिता शकील भी मुम्बई रोजी रोटी के सिलसिले में गया हुआ था। पिता को लेकर बेटा सुलेमान कुछ करीबियों के सहयोग से सवारी वाहन से घर आ रहा था कि रास्ते मे पिता शकील की मौत हो गई। प्रशासन की देखरेख में शव को दफना दिया गया। वही सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों को मौके पर जाने से रोक दिया गया। शव दफन करने के बाद साथ आए लोगो सहित एक घर के सदस्य को पुलिस ने एंबुलेंस से जांच के लिए भेज दिया। 
इस दौरान उप जिलाधिकारी बीकापुर दिग्विजय सिंह, तहसीलदार बीकापुर दिग्विजय सिंह, खंड विकास अधिकारी तारुन अमित कुमार त्रिपाठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन अधीक्षक वेद प्रकाश त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के तहत क्षेत्राधिकारी बीकापुर कोमल प्रसाद मिश्रा, थानाध्यक्ष तारुन अश्विनी मिश्रा, थानाध्यक्ष हैदरगंज अवनीश कुमार चौहान अपनी पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करते नजर आए । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद जयसवाल के नेतृत्व में ब्लॉक कर्मचारियों ने आगा गंज बाजार में सैनिटाइजर का छिड़काव किया।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: