अयोध्या। वैश्विक महामारी कोविड 2019 की सुरक्षा के दृष्टिकोण से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार मुख्य अग्निशमन अधिकारी आर के राय के नेतृत्व में जनपद अयोध्या के पुलिस चैकी व थानों में सैनिटाइजेशन कार्य किया गया।
जिसमें थाना पूराकलन्दर, क्षेत्राधिकारी कार्यालय मिल्कीपुर, उपजिलाधिकारी कार्यालय मिल्कीपुर, तहसील मिल्कीपुर, चौकी कन्धईकला, आश्रम पद्वति स्कूल(क्वारटाइन सेन्टर), लालबाग, विवेकानन्द वार्ड, एसपी सिटी कार्यालय, नगर नियत्रंण कक्ष, श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या,कोतवाली अयोध्या, श्रृगारहाट, राजसदन, नवीन मण्डी रूदौली, पुलिस चौकी सुजागंज, अग्निशमन विभाग के वाहनों व कर्मचारियों द्वारा जलकल कार्यालय से सैनिटाइजर हाइपोक्लोराइट प्राप्त कर सैनिटाइजर का कार्य किया जा रहा है।
0 comments: