गोसाईगंज। एसडीएम सदर आयुष चौधरी एवं क्षेत्राधिकारी सदर बीरेंद्र विक्रम द्वारा गोसाईगंज नगर पहुंचकर नगर की गतिविधियों का जायजा लिया गया। शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन निरंतर नगर की समस्त गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहा है। इसी क्रम में बुधवार दोपहर एसडीएम सदर व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा गोसाईगंज नगर में टीम के साथ भ्रमण कर लोगों को शासन के दिशा निर्देशों को पालन करने के लिए निर्देश दिया गया। लोगों को मास्क एवं फेस कवर का प्रयोग करने की सलाह भी दी गई। वहीं नगर में संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान पर बिना मास्क के बैठे सेल्समैन को हिदायत देते हुए दुकान को बंद करा दिया गया। साथ ही साथ जो व्यक्ति एक ही मोटरसाइकिल पर डबल अथवा ट्रिपल सवारी कर रहे थे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई। जो लोग बिना फेस कवर के रोड पर दिखाई दिए उन्हें पुलिस द्वारा मास्क देकर निरंतर इसके उपयोग करने की भी सलाह दी गई। पुलिस प्रशासन द्वारा लगाई गई टीम निरंतर लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। एसडीएम सदर ने पुलिस टीम को निर्देशित किया कि शासन द्वारा प्राप्त गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन सख्ती से कराना सुनिश्चित किया जाए जो भी व्यक्ति बाहर से आ रहे हैं उनकी विशेष निगरानी की जाए। बाहर से आ रहे प्रवासी लोगों को तत्काल जनपद में संचालित समस्त सुविधाओ से लैस क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज कर उनका प्रथम स्क्रीनिंग कराना सुनिश्चित किया जाए।
07 May 2020
Author: Editor
Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.
0 comments: