अयोध्या। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या द्वारा जनपदवासियों से लॉकडाउन में पूर्ण सहयोग देने की अपील की गयी तथा लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करते हुये जनपद के विभिन्न थानो द्वारा लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
रविवार को 126 व्यक्तियों के विरूद्व 53 अभियोग/चालानी रिपोर्ट पंजीकृत किया गया, जिसमें थाना इनायतनगर में 20, हैदरगंज में 18, पूराकलन्दर में 09, कुमारगंज में 01 एवं 256 वाहनों को चेक किया गया, 128 वाहनों का चालान किया गया, 23 वाहनों को सीज किया और लगभग 26,100 रूपये समन शुल्क वसूला गया।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने व आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर थाना को0रूदौली में एक अभियोग आईपीसी व आईटी एक्ट की धाराओं में पंजीकृत किये गया है। थाना को0 नगर में मु0अ0सं0 360/20 धारा 188, 269, 270, 504, 506 भादवि व 30 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना तारून में अभियुक्त लाॅकडाउन व धारा 144 द0प्र0सं0 का उल्लघंन, थाना तारून में मु0अ0सं0 205/20 धारा 188, 269 भादवि व 3 महामारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिसकर्मियों द्वारा आमजन को मास्क पहनने के फायदे भी बताए गए जिसमें सुरक्षित मास्क पहनकर वायरस के सांस के माध्यम से शरीर में प्रवेश की संभावनाएं कम होती हैं। जिससे इसका प्रसार रुक सकता है। सभी लोग मास्क पहने तो कोरोना को हराने में आसानी होगी। मास्क पहनने से पहले उसे साफ अवश्य करें। अपना हाथ भी अच्छे से धोएं। बिना साफ किए एक बार उपयोग कर चुके मास्क का इस्तेमाल नहीं करें। जिन लोगों को कोई बीमारी नहीं है या सांस लेने की परेशानी नहीं है, वे घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें क्यों की संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकली ड्रॉपलेट्स हवा में होती हैं, मास्क पहनने से बचाव में मदद मिलेगी। अतः सभी जनपद वासी से अपील की जाती है की बिना मास्क के घर के बाहर न निकले, गली मोहल्लों मे भीड़ न लगाये।
0 comments: