अयोध्या। जनपद के पूरा विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत सनेथू गांव की 25 वर्षीय कोमल सिंह पत्नी महेश सिंह कोरोना
को परास्त कर जिंदगी की जंग जीत गई। कोरोना पीड़िता ने जिला महिला अस्पताल में नन्ही परी को जन्म देकर खुशियो की सौगात लेकर लौटी है। जिले के आशापुर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती उक्त प्रसव पीड़ित महिला की 23 अप्रैल को प्राइवेट पैथोलॉजी की ओर से हुई जांच में गर्भवती महिला को कोरोना पॉजिटिव बताया गया था। जिसके बाद जिले में हड़कम्प मच गया था। कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद महिला को आइसोलेशन के लिए पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के सीएचसी कुड़वार लेवल वन कोरोना अस्पताल भेज दिया गया था। पीजीआई लखनऊ से लगातार दो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद रविवार की सुबह सुल्तानपुर स्वास्थ्य महकमे ने गर्भवती महिला को अयोध्या जिला महिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय अयोध्या एस के शुक्ला ने बताया कि गर्भवती महिला को थायराइड की शिकायत थी। प्रकरण कोरोना से जुड़ा होने के चलते कोविड ओटी की टीम डा रजना खरे, डा श्वेता सुमन, डा विकास अग्रवाल, स्टाफ़नर्स प्रीति वर्मा, अर्चना वर्मा एवं स्नेहलता ने प्रसूता को लेवर पैन होने पर अपरान्ह 1.27 पर सीजेरियन आपरेशन किया गया। जिससे लड़की पैदा हुई जिसका वजन 3.8 किलोग्राम है। उन्होंने बताया कि जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ है। कोमल के परिवार में खुशियो की सौगात लेकर आयी इस नन्ही परी की किलकारियों से जिला महिला अस्पताल में गुंजायमान हो गया हैं।
0 comments: