अयोध्या। मसौधा के राणी सती मंदिर परिसर में गुरुवार दोपहर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर दिनेश यादव (लोकसभा) की अगुवाई में पत्रकारों को अंग वस्त्र एवं कोरोना सुरक्षा किट देकर सम्मानित किया गया।
मिल्कीपुर विधायक प्रतिनिधि चंद्रभान यादव ने कहा कि पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों को छोटी बड़ी ख़बरों को पहुंचा रहे हैं तो वही मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा के छोटे भाई शुभम उर्फ विक्की बाबा ने कहा कि आज पूरा देश कोविड-19 से संघर्ष कर रहा है, देश के पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर जनता को अफवाहों से मुक्त करने के साथ-साथ जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं और शहर से लेकर गांव की गलियों तक की खबरों से हम सभी को रूबरू करवा रहे हैं। इस संघर्ष में पत्रकार भी कोरोना योद्धा हैं इन योद्धाओं को सम्मानित करके सुख एवं गौरव की अनुभूति हो रही है। इस मौके पर भारत समाचार के जिला संवाददाता संजीव आजाद, ज़ी जी न्यूज़ के उप संपादक सीएम यादव, शांति मोर्चा के वरिष्ठ संवाददाता राम सजीवन यादव, घनश्याम वर्मा, राम अजोर वर्मा सहित कई गणमान्य मीडिया कर्मी मौजूद रहे।
0 comments: