अयोध्या। एक कोरोना संक्रमित ग्राम जुनेदपुर विकास खण्ड मवई तहसील रूदौली, दूसरा संक्रमित व्यक्ति ग्राम रानोपाली के बाबा का पुरवा विकास खण्ड पूरा बाजार तथा तीसरा कोरोना संक्रमित व्यक्ति तहसील व विकास खण्ड मिल्कीपुर के ग्राम नरेन्द्रा भादा में मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। तीनो संक्रमित व्यक्ति के ग्राम को उनके आवास से 01 कि0मी0 की परिधि को कन्टेन्मेंट जोन तथा 03 कि0मी0 की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है। उक्त तीनो ग्रामो में मिले संक्रमित व्यक्ति के घर से 01 कि0मी0 की परिधि में पड़ने वाले घरो व प्रतिष्ठानो को विसंक्रमित करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है तथा उक्त तीनो क्षेत्रो को 6-6 सेक्टर में बाॅटकर 6-6 टीमें सर्विलांस व विसंकर्ण हेतु लगा दी गई है। प्रत्येक टीम में एक लेखपाल, दो स्वास्थ्य कर्मी तथा दो सफाई कर्मी कुल 90 कर्मचारियो को सर्वे हेतु लगा दिया गया, जो सर्वे व क्षेत्र को विसंक्रमित करने का कार्य आज सांय तक पूरा कर लेंगे।
मिले तीन कोरोना संक्रमित व्यक्ति के ग्रामो में तैनात किये गये सभी अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ सर्वे एवं क्षेत्र विसंक्रमित करने हेतु लगायी गई टीमो को बचाव हेतु जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने स्वंय प्रशिक्षित किया। हाट-स्पाट स्थल पर सर्वे, थर्मल स्क्रीनिंग व डिसन्फेक्शन टीमो द्वारा अपनाई जाने वाली सावधानियो के बारे में विस्तार से समझाया। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा वे सभी उपाय विस्तार से बताये गये जो सर्वे में जाने के पूर्व व सर्वे के दौरान तथा उसके पश्चात अपनाया जाना है। उन्होंने टीम के सदस्यो को विशेष मंत्र दिया कि सावधानी ही बचाव है। उन्होंने टीम को विशेष तौर पर बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियो के बारे में पता करना है ताकि उन्हें 14 दिन के लिए कोरंटाइन किया जा सके।
0 comments: