गोसाईगंज। फेसबुक पर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक युवक को महंगा पड़ गया लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया तथा जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक गोसाईगंज नगर के शहीदवारी मोहल्ला निवासी युवक सफी अंसारी पुत्र किताब उद्दीन ने पिछली 5 तारीख को अपने फेसबुक वॉल पर एक धर्म विशेष को इंगित करते हुए एक के बाद एक कई पोस्ट किए थे, धीरे-धीरे जब पोस्ट वायरल हुआ तो नगर के लोगों ने मामले की शिकायत गोसाईगंज पुलिस से की पुलिस ने फौरन ही मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 295क,153, 67 आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर आरोपी युवक को गोसाईगंज नगर से शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज आशुतोष मिश्र ने बताया कि शुक्रवार की रात गिरफ्तार किए गए युवक सफी अंसारी को जेल भेज दिया गया है।
0 comments: