16 May 2020

आॅनलाइन हो रही विश्वविद्यालय की मिड सेमेस्टर परीक्षा


रिपोर्ट:कुमकुम

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों की मिड सेमेस्टर परीक्षा आॅनलाइन प्रारम्भ है। जिसमें जनसंचार एवं पत्रकारिता विषय में एम0ए0 एवं बी0वोक प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की मिड परीक्षाएं हो रही है। इसी क्रम में समाजकार्य, एम0पी0एच0 और समाजकार्य एम0फिल0 की भी मिड सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही है। मिड सेमेस्टर परीक्षा के तीसरे दिन आज 16 मई, 2020 को 11 बजे से ढेड़ घण्टे की अवधि में एम0ए0 जनसंचार एवं पत्रकारिता विषय के तृतीय प्रश्न-पत्र विकास संचार की परीक्षा सम्पन्न हुई। वही दूसरी ओर सांय 3 बजे से 4ः30 तक बी0वोक0 जनसंचार एवं पत्रकारिता द्वितीय सेमेस्टर के तृतीय प्रश्न-पत्र कम्युनिकेटिव इंग्लिश की परीक्षा हुई। इसी क्रम में समाजकार्य विषय के दूसरे प्रश्न-पत्र सोशल वर्क रिसर्च एण्ड स्टेटिक्स एवं एम0फिल की रूरल डेवलपमेंट एण्ड पंचायतीराज द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई। मिड सेमेस्टर परीक्षा के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की पूर्व में हुई बैठक जिसमें कोविड-19 के संक्रमण की वजह से देशव्यापी लाॅकडाउन में सत्र नियमन पर चर्चा की गई थी। परीक्षा समिति ने मिड सेमेस्टर परीक्षा आॅनलाइन संपादित कराने के लिए परिसर के विभागाध्यक्षों को अधिकृत किया था। इसी क्रम में जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि मिड सेमेस्टर परीक्षा आॅनलाइन हो रही है। यह परीक्षा जूम ऐप एवं व्हाट्स ऐप की सहायता से पूर्ण शुचिता के साथ कराई जा रही है। परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए ऐप पर ही परीक्षा प्रारम्भ होते ही प्रश्न-पत्र शेयर किया जाता है। उसके उपरांत ऐप से हटा लिया जाता है। विभाग के शिक्षकों डाॅ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डाॅ0 आरएन पाण्डेय एवं डाॅ0 अनिल विश्वा की निगरानी में परीक्षा हो रही है। परीक्षा की समाप्ति पर परीक्षार्थियों द्वारा उत्तर पुस्तिका का पी0डी0एफ0 बनाकर 10 मिनट के अन्दर व्हाट्सऐप ग्रुप पर जमा करना होता है। उस निर्धारित समय के उपरांत परीक्षार्थी के उत्तर पुस्तिका को स्वीकार नही किया जाता है। मिड सेमेस्टर परीक्षा में प्रतिदिन लगभग 120 परीक्षार्थी परीक्षा आॅनलाइन दे रहे है। छात्र-छात्राओं उपस्थिति शत प्रतिशत रही। जनसंचार एवं पत्रकारिता विषय की परीक्षा को संपादित कराने में डाॅ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डाॅ0 आरएन पाण्डेय एवं डाॅ0 अनिल विश्वा का विशेष सहयोग रहा। वही दूसरी तरफ समाज कार्य के समन्वयक डाॅ0 विनय कुमार मिश्र के निर्देशन में डाॅ0 दिनेश कुमार सिंह एवं प्रज्ञा पाण्डेय परीक्षा सम्पन्न करा रहे है।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: