अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में एमसीए विभाग द्वारा "जावा फुल स्टैक" पर पांच दिवसीय ई-वर्कशॉप एवं वर्चुअल लैब का आयोजन किया गया। ई-वर्कशॉप का उद्घाटन विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल ने किया। प्रो0 शुक्ल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि जावा फुल स्टैक पर पांच दिवसीय वर्चुअल लैब छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इस वर्कशॉप एवं वर्चुअल लैब के माध्यम से छात्र नई तकनीक के बारे में जान सकेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य विशेषज्ञ मुख्य प्रोग्रामर नेशनल इनफार्मेशन सेंटर, नई दिल्ली के इं0 वसीम ने जावा प्रोग्रामिंग पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को बताया कि इसके माध्यम से डिजाइन, उत्पाद प्रबंधन, विकास, विपणन और ग्राहक सहायता जैसी विभिन्न प्रक्रिया को जीआईटी की मदद से नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गिट हब द्वारा ओपन सोर्स प्रोजेक्ट्स, डॉक्यूमेंटेशन, इंटीग्रेशन ऑप्शन्स इत्यादि के द्वारा भी आसानी से कार्य को किया जा सकता है। इसके साथ ही कोर जावा की वर्चुअल लैब कराई। कार्यक्रम में इंजीनियर दुर्गेश दुबे, इंजीनियर पीयूष सिंह व इंजीनियर अखिल
कुशवाहा ने प्रैक्टिकल सेशन में जावा इंस्टालेशन, सिंटेक्स, डाटा टाइप्स, ऑब्जेक्ट, क्लास, डाटा स्ट्रक्चर, मल्टी थ्रेडिंग, मेमोरी मैनेजमेंट एवं एक्सेप्शनल हैंडलिंग के कांसेप्ट एवं प्रोग्रामिंग पर प्रतिभगियों को जानकारी प्रदान की।
संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने ई-वर्कशॉप एवं वर्चुअल लैब में प्रतिभाग करने वाले समस्त शिक्षकों, वक्ताओं व छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने बताया यह वर्कशाप छात्रों के लिये ज्ञानवर्धक एवं प्रायोगिक तौर पर उपयोगी सिद्ध होगी। वर्कशाप का संचालन एम.सी.ए विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 बृजेश भारद्वाज ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोऑर्डिनेट अखिलेश कुमार,
विवेक अमलानी, कविता श्रीवास्तव, विनीत सिंह, जैनेन्द्र प्रताप एवं सौमित्र पाल सहित अन्य ने
सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर दिलीप तिवारी, रमेश मिश्र, परितोष त्रिपाठी, रामनंदन त्रिपाठी,
अमित भास्कर, राजीव कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं आॅनलाइन उपस्थित रहे।
0 comments: