मिल्कीपुर। सरकार के लाख कोशिशों और दावों के बावजूद अभी भी विकास के मामले में ग्रामीण क्षेत्र पिछड़े हुए हैं, जहाँ हल्की सी बरसात हो जाने पर गाँव में पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है और अगर किसी ग्रामीण को गंभीर बीमारी हो जाय तो कैसे अस्पताल पहुँच पायेगा? इसकी कल्पना आप स्वयं कर सकते हैं। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सरकारी मशीनरी के विकास के दावों को आइना दिखाती ये तस्वीर अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जोरियम पूरे बखत तिवारी गांव की है। जहाँ गाड़ी खडी कर पुलिस का जवान सायकिल से समस्या को देखने जा रहा है!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर 18 जून की बताई जा रही है, जहाँ गांव निवासी पृथ्वी राज तिवारी व राजन तिवारी के मध्य बरसात में बहने वाली नाली के पानी को लेकर विवाद हो गया। जिसपर डायल हंड्रेड की टीम सूचना पर नाली विवाद सुलझाने गई थी लेकिन गांव में आने जाने के लिए संडक न होने से पुलिस के जवान अपने वाहन को गांव के बाहर खड़ा कर साइकिल से पहुचे। 200 लोगों की आबादी वाले इस गांव में अभी तक आने जाने के लिए कोई संडक नहीं बनी है, बारिश में कीचड़ होने से काफी परेशानी होती हैं। गांव में जाने के लिए तकरीबन एक किलोमीटर मार्ग पर काफी मात्रा में कीचड़ फैला हुआ था और उस पर वाहन से जाना असम्भव था, लिहाजा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय लोगो से मदद मांगी, जिसके बाद साइकिल से मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया। इस सम्बंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जेरियम अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि जोरियम गांव की जनसंख्या लगभग 6 हजार है और गाँव में नौ पुरवे है, दो पुरवो को खडंजा अथवा पक्की सड़क से नहीं जोडा जा सका है और वो इसके लिए प्रयासरत है। सांसद को भी इस गाँवगांव के लिए पक्की संडक से खंडाजा लगवाने के लिए प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन अब तक काम नहीं हुआ। जल्द ही वे अपने स्तर से सड़क र्निमाण काम करवाने का प्रयास करेंगे, वैसे तो ग्रामीण विकास के लिए जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत और बिधायक भी होते हैं, लेकिन अब तक इनको यह गाँव केवल चुनाव में ही याद आता रहा है!
0 comments: