02 June 2020

रंग ला रही समाजसेवी नबाब सिंह की मुहिम, तीन और स्कूल प्रबंधकों ने किया फीस माफ


रिपोर्ट:अभिषेक तिवारी

अयोध्या। लाॅकडाउन की मार झेल रहे अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है। समाज सेवी नबाब सिंह की फीस माॅफ करवाने की मुहिम चलाने के बाद तीन स्कूलों के प्रबंधकों ने समर्थन देकर अपने-अपने स्कूल के सभी बच्चों की तीन माफ की फीस माफ कर परेशान अभिभावकों के लिए संजीवनी का काम किया है। लेकिन अभी तक महानगर के एक भी बड़े स्कूलों के प्रबंधकों ने यह दरियादिली नही दिखाई है।समाजसेवी नबाब सिंह ने बताया कि बीकापुर क्षेत्र के कोछा बाजार स्थित रामलली इंटर कालेज के प्रबंधक प्रीतम प्रकाश अग्रहरि, राम दुलार पब्लिक स्कूल खानपुर रसूलाबाद की प्रबंधक मंजू पटेल एवं गोशाईगंज के नवनीत एजूकेशनल एकेडमी 
इंटर कालेज के प्रबंधक नवनीत जायसवाल ने तीन माह अप्रैल, मई व जून माह की फीस माफ करने का ऐलान किया है। नवनीत जायसवाल के यहां इस समय 850 बच्चे पढ़ते हैं। राम दुलार पब्लिक स्कूल की प्रबंधक मंजू पटेल ने बताया कि उन्होेने वाहन फीस भी माॅफ किया है। फिलहाल यह मुहिम अभी और तेज चलाने का दावा नबाब सिंह ने किया है।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: