बीकापुर। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पहुचाने के लिये हरसंभव प्रयास कर रही है तो वहीं बिजली विभाग की अनदेखी से ग्रामीण परेशान है, लेकिन साल भर बीतने के बाद भी ट्रांसफार्मर नही लग पाया। जिसके चलते बांस-बल्ली के सहारे दूर से लाये गए बिजली के तार दुर्घटना को दावत दी रहे है।
मामला अयोध्या जिले के बीकापुर के मंगारी बिजली घर का है, जहां जेई ने ट्रांसफार्मर लगाने के लिये 2 साल पहले इस्टीमेट दिया लेकिन ग्रामीण अभी भी ट्रांसफार्मर के इंतजार में आस लगाए बैठे है। ग्रामीण बिजली के तारों को बांस-बल्ली के सहारे दूर से लाने के लिए मजबूर है। खेत खलिहान से होकर बीजली बांस-बल्ली के सहारे लाने पर कई बार गेंहू की खड़ी फसल में आग भी लग चुकी है। जिससे गेहूं की फसल बर्बाद होने पर किसान परेशान थे। ग्रामीणों की माने तो बिजली घर से लेकर अधिकारी तक के दरवाज एक ट्रांसफार्मर के लिए खटखटाया, लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी की कानों में आवाज नही गई। जब जिले के अधीक्षण अभियंता को इसके बारे में जानकारी दी गई तो उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कही। अब देखना यह है कि जिले के आलाधिकारी का हस्तक्षेप करने के बाद ग्रामीणों को इस समस्या से कब राहत मिलती है।
0 comments: