गोसाईगंज। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फैजाबाद की अदालत ने गोसाईगंज थाने के उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार सरोज के खिलाफ उसी थाने में ही मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है साथ ही प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज को मामले की विवेचना कर न्यायालय को अवगत कराने के लिए भी कहा गया है।
जानकारी के मुताबिक मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रेवरी गांव का है गांव निवासी राम कुमार सिंह ने अपने अधिवक्ता श्री प्रकाश सिंह की तरफ से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में अर्जी दाखिल कर गोसाईगंज थाने के उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सरोज पर मुकदमा दर्ज करने के बदले पैसा मांगने का आरोप लगाया है साथ ही अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप है रामकुमार सिंह की तरफ से अधिवक्ता श्री प्रकाश सिंह ने अदालत में बताया कि आरोपी दरोगा के कृत्य की शिकायत पीड़ित रामकुमार सिंह ने प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से भी की परंतु मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं हुई जिसके बाद अदालत के समक्ष गुहार लगाई गई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फैजाबाद डा सुनील कुमार सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी दरोगा के खिलाफ गोसाईगंज थाने में ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज को देते हुए परिणाम से भी न्यायालय को अवगत कराने का आदेश दिया है । प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज आशुतोष मिश्र ने बताया कि अभी तक न्यायालय के आदेश की जानकारी नहीं है फिलहाल न्यायालय का जो भी आदेश होगा होगा उसका पालन किया जाएगा।
0 comments: