अयोध्या। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र के हसनु कटरा मोहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया साथ ही पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से वारदात की वजह की छानबीन कर रही है।
घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अतुल खरे के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि 1 जून की दोपहर 3 बजे वह अपने घर से कहीं चले गये थे, जिसके बाद परिवारीजनों की तरफ से रात 10 बजे उनके लापता होने की सूचना दी गयी, जिसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर रातभर सघन चेकिंग अभियान चला कर परिवारवालों के साथ उनकी तलाश की गयी लेकर उनका कहीं पता नहीं चल सका। उन्होंने बताया कि अल सुबह सूचना मिली कि थाना कैंट क्षेत्र के हसनु कटरा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का शव पड़ा है, मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गयी तो उक्त अधेड़ की पहचान अतुल खरे के रूप में हुई है। उन्होंने पुलिस लगातार वारदात के वजहों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक अतुल खरे के घर पर कुछ साक्ष्य मिले जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।
0 comments: