अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में परिषदीय विद्यालयों, राजकीय इंटर कॉलेजों, सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालय और इंटर कॉलेज के कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरित किये जाने के संबंध में बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बच्चों का अलग-अलग नाप लेकर अच्छी क्वालिटी के कपड़े का यूनिफार्म सिलाया जाए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार यूनिफॉर्म की सिलाई का कार्य यथासंभव स्वयं सहायता समुहों के द्वारा ही कराया जाय, यदि कहीं पर स्वयं सहायता समूह नहीं है तो वहां पर लोकल टेलर के द्वारा यूनिफॉर्म सिलाए जाएं। जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देशित किया कि यूनिफॉर्म की सिलाई का कार्य आगामी 7 दिनों के अंदर प्रारंभ कराएं, जिससे सिलाई का कार्य पूर्ण कर समय पर बच्चों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी ने यूनिफॉर्म की सिलाई एवं कपड़े की गुणवत्ता के साथ समय सिलाई का कार्य पूर्ण कराने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसका नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
0 comments: