बीकापुर। बिना किसी सरकारी सहायता के ही कांधरपुर के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में 2 दिन में ही नदी पर पुल बना डाला। अयोध्या जनपद अंतर्गत विकासखंड तारुन की ग्राम सभा कांधरपुर के ग्रामीणों ने बरसात के पहले ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार निषाद की अगुवाई में तमसा नदी पर दिन रात कडी़ मेहनत कर लकड़ी का पुल बना डाला। नदी के उस पार स्थित देवस्थान पर अपनी आस्था के चलते बरसात में लोग तैर उस पार जाया करते थे। वही शादी विवाह के मामले में लोगों को 10 किलोमीटर घूम कर नदी पार गांव में पहुंचते थे। पुल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कई बार जनता के प्रतिनिधियों और अधिकारियों से फरियाद की परंतु किसी ने भी उनकी नहीं सुनी। कहीं भी सुनवाई ना होने पर थक हार कर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार निषाद ने ग्राम वासियों के साथ एक बैठक कर नदी पर लकड़ी का पुल बनाने का प्लान बनाया। बिना किसी सरकारी सहायता के ही ग्रामीणों द्वारा प्रदान की गई लकड़ी और चंद पैसों की मदद से तमसा नदी पर एक शानदार लकड़ी का पुल तैयार कर दिया। जिसको बनाने में दिन रात करते हुए 2 दिनों में ही पुल का निर्माण ग्रामीणों ने कर दिया। जो आसपास के नदी के किनारे स्थित ग्रामीणों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गए।
26 June 2020
Author: Editor
Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.
0 comments: