हैदरगंज। विद्युत विभाग महासंघ के राष्ट्रीय आवाहन पर विद्युत उपकेंद्र केला लाल खां पर विद्युत कर्मचारियों द्वारा विद्युत निजीकरण के विरोध में हाथों में काली पट्टी बांधकर प्रतिरोध जताते हुए काला दिवस मनाया गया। विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे किसान सभा के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी व जिला मंत्री अवध राम यादव, संरक्षक रामतीर्थ पाठक ने विद्युत कर्मचारियों को अपना समर्थन प्रदान किया।
विद्युत विभाग को प्राइवेट सेक्टर में जाने से रोकने, श्रम कानून को बहाल करने, विद्युत कर्मियों की पेंशन बहाली, संविदा कर्मियों को परमानेंट करने, विद्युत बोर्ड को अपने विभाग में बनाए रखने सहित तमाम मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारी द्वारा पूरे देश में आज काला दिवस मनाया गया। किसान सभा के पदाधिकारियों ने विद्युत कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करने का एक पत्र भी सौंपा । मौके पर मौजूद कर्मचारियों को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान मजदूर विरोधी है। तो वहीं जिलामंत्री अवध राम यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी विभागों को प्राइवेट सेक्टर को सौंपने की साजिश सरकार द्वारा की जा रही है। इससे गरीब मजदूर आम आदमी उपभोक्ताओं को काफी महंगी बिजली मिलेगी। महंगाई के चलते तमाम लोग बिजली से वंचित रह जाएंगे तो वही इस सरकार द्वारा पूंजी पतियों को सस्ते दर पर बिजली मुहैया कराई जाएगी। किसान सभा के संरक्षक राम तीरथ पाठक ने अपने वक्तव्य में कहा कि 8 घंटे के बजाय 12 घंटे काम कराने की मंशा सरकार की दूषित है। 8 घंटे काम करने की जो व्यवस्था लागू है वह चालू रखा जाए। इस दौरान मौजूद अवर अभियंता प्रमोद कुमार, विद्युत कर्मचारी धर्मराज, लव कुश, श्री राम, शिव नारायण दूबे, श्याम नारायण, तिलकराम सहित लोग मौजूद रहे ।
0 comments: