03 June 2020

फेसबुक पर पोस्ट देख विधायक ने पहुंचाई मदद


रिपार्ट:अभिषेकतिवारी

गोसाईगंज। विगत दिनों गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के  तारुन ब्लॉक के ग्रामसभा कशेरुआ बुजुर्ग निवासी मोहम्मद जाबिर उर्फ 'चुन्नू', उम्र 55 वर्ष की 21 मई को लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया। महज एक सप्ताह के बाद ही बीमार माँ रोशन जहाँ और बहन तसनीम को लेकर दवा लेने जा रहे भाई चुन्नू की भी सड़क हादसे में मृत्यु हो गयी। घायल माँ एवं बहन का दर्शननगर मंडलीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।बताया गया कि घटना की जानकारी पर पीड़ित परिवार की मदद करने आये अयोध्या महानगर के पार्षद  मो० अपील बब्लू ने खबर के साथ अपने फेसबुक वॉल पर  अपडेट किया। जिसे विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने फेसबुक से देखकर स्वतः संज्ञान लिया। शासकीय कार्यवश विधायक लखनऊ में थे, स्वयं न पहुँच पाने की असमर्थता पर तत्काल अपने छोटे भाई भूपेश तिवारी एवं श्री राजेश शुक्ला को भेजकर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद किया तथा खाद्यान्न एवं अन्य तमाम दैनिक उपयोग के समान भिजवाकर परिवार की मदद किया।

विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि गोसाईगंज विधानसभा  मेरे लिए मेरे परिवार के जैसा है और मैं अपने परिवार के किसी सदस्य को दुःख में कैसे देख सकता हूँ। गोसाईगंज परिवार का सेवक होने के नाते मेरा नैतिक कर्तव्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक के आंसू को पोछकर उनकी मदद कर उन्हें खुशहाल बना सकूं। मैं किसी के दुःख को खत्म तो नही कर सकता पर एक सेवक होने के नाते मेरा गोसाईगंज परिवार से वादा है कि जहाँ भी जिसे भी मेरी जरूरत होगी। मैं एवं मेरी टीम सबसे पहले आपकी सहायता को पूरी तत्परता से मिलेंगे।
   उक्त अवसर पर प्रेम वर्मा, घनश्याम वर्मा, दिलीप वर्मा, जिपं सदस्य रणजीत वर्मा, मेवालाल वर्मा एवं अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: