रिपोर्ट: राजेश उपाध्याय
अमानीगंज अयोध्या :खण्डासा थाना क्षेत्र के बिनायक पुर गाँव में जानवर चरा रहे 16 वर्षीय किशोर की छुट्टा जानवर से बचाव करते समय शारदा सहायक नहर में गिरने से मौत हो गई सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने नहर में जाल डालकर किशोर का शव खोजने का पूरा प्रयास किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव को बरामद नहीं किया जा सका था खण्डासा थाना क्षेत्र के विनायकपुर गांव में मंगलवार 21 जुलाई को शाम 5 बजे संदीप कुमार का पुत्र अजय कुमार अपने पशुओं को चराने नहर के किनारे गया था वह नहर की सकरी पुलिया से क्रास कर रहा था उसी समय छुट्टा पशुओं का झुंड सामने से निकल पड़ा जिस से बचने के लिए वह इधर-उधर भागा और इसी बीच नहर में गिर गया पानी का बहाव तेज होने के कारण उसका कहीं पता नहीं चल सका है परिजनों ने नहर में जाल डालकर शव को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन खबर लिखे जाने तक शव को बरामद नहीं किया जा सका था थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में खण्डासा पुलिस को किसी प्रकार की सूचना नहीं है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है
0 comments: