23 July 2020

चक्रवाती तूफान में एक व्यक्ति की मौत दो घायल 27 बिजली के पोल गिरे तथा 18 परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त हुए


रिपोर्ट: राजेश उपाध्याय

मिल्कीपुर अयोध्या 
खंडासा थाना क्षेत्र के अमावा सूफी गांव में 22 जुलाई बुधवार शाम 7:30 बजे आए चक्रवाती तूफान में एक व्यक्ति  की पेड़ के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई वहीं पेड़ केनीचे दबने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा में भर्ती कराया गया है जबकि मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है चक्रवाती तूफान की गति 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास बताई जा रही है बुधवार शाम 7:30 बजे आए चक्रवाती तूफान में मोहनलाल पुत्र बब्बन 50 वर्ष कि गूलर के पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई जबकि उसी के बगल में बैठा उसका लड़का हनुमान पुत्र मोहनलाल 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया वही गांव निवासी विमला 12 वर्ष पुत्री मोहन भी पेड़ की चपेट में आने से मामूली रूप से घायल हुई है घटना की सूचना पाने के बाद खंडासा पुलिस मौके पर पहुंची और गांव से 500 मीटर बाहर पेड़ों के गिरे होने के कारण अपने वाहन को खड़ा करके घायलों को सीएचसी पहुंचाया
तूफान इतना तेज था कि गांव में सैकड़ों की संख्या में बड़े-बड़े पेड़ धराशाई हो गए छतों पर लगाई गई टीन शेड उड़कर जाकर दूर खेतों में पड़ी दिखाई दी राजस्व विभाग की टीम ने 18 परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त होने का आकलन किया है ग्राम पंचायत के लेखपाल कालिका प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि गांव में 27 बिजली के खंभे टूट गए हैं या गिर गए हैं गांव की विद्युत व्यवस्था बदहाल हो गई है इतने बड़े पैमाने पर आए तूफान में अमावासूफी रामनगर पूरे कोहली मिश्र व बरगदही गांव में नुकसान हुआ है उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर एके शर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है तथा तूफान में मृत व्यक्ति को सरकारी मदद शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी जिन परिवारों का नुकसान हुआ है उनको भी सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली राहत सामग्री रिपोर्ट के बाद दे दी जाएगी तूफान की सूचना पाकर गांव में जिला पंचायत सदस्य  गंगा दीन ने  पीड़ित से मिलकर उनक कुशल क्षेम पूछा

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: