रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
अयोध्या: कोरोना संक्रमण जिले में भयावह होता जा रहा है। शनिवार को इसके कहर से व्यवसायी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं शनिवार को पहली बार एक साथ 90 कोरोना संक्रमितों के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है, जबकि इसमें से 39 अपचारी(किशोर बंदी) शामिल हैं। इसके अलावा शुक्रवार को भी 10 अपचारी पॉजिटिव मिल चुके हैं। संक्रमितों में एक दरोगा सहित छह पुलिसकर्मी, एक ग्राम विकास अधिकारी व खंडासा मवई के दो स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित मिले हैं। इसमें से नगर निगम क्षेत्र से 56 तो ग्रामीण से 24 लोग शामिल हैं।
शहर के दालमंडी फतेहगंज निवासी 49 वर्षीय व्यवसायी की शनिवार सुबह लखनऊ के एक निजी चिकित्सालय में कोरोना इलाज के दौरान मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के सीएमएस अरविद सिंह ने बताया कि उन्हें 11 जुलाई को जांच में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था, उनकी तबियत 16 जुलाई को गंभीर देख लखनऊ रेफर किया गया था। इसी तरह गोशाईंगंज क्षेत्र के अंकारी का पुरवा निवासी अधेड़ की भी लखनऊ में कोरोना से मौत हुई है, वहीं पॉजिटिव मिले मरीजों में संप्रेक्षण गृह से एक साथ दूसरे दिन 39 किशोर बंदी मिलने के बाद चौक क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इसी गृह से एक दिन पूर्व भी 10 अपचारी संक्रमित आये थे। इसके अलावा शहर के मोदहा खोजनपुर, नगर निगम से एक-एक, डिफेंस कॉलोनी में दो, सहादतगंज से पांच संक्रमित मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्र के दर्शननगर, मुगलपुरा, मगलसी, पूराबाजार, कुचेरा, जमूरतगंज, रानोपाली, रेवाना, भटौली, बसौली, तिलकराम का पुरवा, खेमीपुर निधियावां से एक-एक लोग संक्रमित हैं। खंडासा थाने का एक दरोगा, इनायतनगर थाने के चार व पुलिस चौकी हरिग्टनगंज के दो सिपाही संक्रमित हैं। सीएचसी मवई व खंडासा के एक-एक कर्मी, मया बाजार के गोशाईगंज क्षेत्र से तीन लोग पॉजिटिव आये हैं।
-------
कलेक्ट्रेट व राठ हवेली में लगा कोरोना जांच कैंप
अयोध्या: नगर निगम क्षेत्र के कलेक्ट्रेट व राठहवेली में नोडल अधिकारी (अर्बन) डॉ. दीपक पांडेय की अगुवाई में कोरोना जांच कैंप लगया गया। इस दौरान दोनों कैंपो में करीब दो सौ से अधिक लोगों ने पहुंच कर कोरोना जांच के लिए नमूना दिया है, जिसमें से राठ हवेली में चार व रेतिया में एक संक्रमित मिले हैं। नोडल ने बताया कि यह अभियान लगातार आगे भी चलता रहेगा।
-----------
नगर पंचायत क्षेत्र हो रहा सैनिटाइज
संसू, गोसाईंगंज: नगर में बीते दस दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण से दो व्यापारियों के निधन व दो पुलिस कर्मियों सहित आधा दर्जन लोग संक्रमित मिले हैं। इसके चलते सोशल मीडिया पर व्यापारियों के माध्यम से एक सप्ताह तक स्वयं अपना व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर लॉकडाउन करने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है। इसे लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष रमेशचंद्र की देखरेख में नगर को सैनिटाइज कराया जा रहा है।
0 comments: