रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
अयोध्या।
आगामी 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने आ रहे हैं। 500 वर्षों के बाद ऐसी शुभ घड़ी सभी लोगों के लिए आई है जब श्री राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने स्वयं प्रधानमंत्री राम नगरी में आ रहे हैं। ऐसे में पूरे प्रदेश वासियों को अपने घरों में घी का दीपक जलाकर उत्सव का माहौल बनाना चाहिए। करणी सेना भारत के पदाधिकारी पूरे प्रदेश में अपने घरों में दीपक जलाकर उत्सव मनाएंगे।
उक्त बातें करणी सेना भारत के प्रदेश प्रवक्ता तथा फीस माफी अभियान को धार देने वाले समाजसेवी नवाब सिंह ने कही है। उन्होंने कहा कि हम सभी सूर्यवंशी वंशज के लोग हैं। श्री रामचंद्र सभी के आराध्य है। 5 अगस्त को वह समय आ गया है कि श्री राम मंदिर की आधारशिला रखने स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या राम नगरी में पधार रहे हैं। इस शुभ अवसर पर करणी सेना भारत के समस्त पदाधिकारी व अन्य सदस्यगण अपने घरों में घी का दीपक चलाकर उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने प्रदेशवासियों से भी अपील किया है कि सभी लोग 5 अगस्त की शुभ बेला पर अपने घरों में घी का दीपक अवश्य जलाएं। यह प्रदेश वासियों के लिए शुभ घड़ी होगी। प्रदेश ही नहीं देश के भी लोगों को 5 अगस्त के शुभ अवसर का इंतजार है। इसलिए करणी सेना भारत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि 5 अगस्त को घी का दीपक जलाया जाए और प्रदेशवासियों से भी घी का दीपक अपने घरों में जलाए जाने की अपेक्षा की है।
0 comments: