रिपोर्ट:अभिषेक तिवारी
अयोध्या। धर्मनगरी में अधर्म कांड सामने आया है, केरला में गर्भवती हथिनी के साथ दर्दनाक घटना के बाद अब रामनगरी अयोध्या में भी इंसानियत शर्मसार हुई है जहां बेजुबान जानवर को पेट की भूख पड़ी भारी और भूख मिटाने के लिए विस्फोटक प्रदार्थ खाने से सांड का जबड़ा उड़ गया है। जिसके बाद घायल सांड तालाब में खड़े होकर अपने आखरी सांसो का इंतजार कर रहा है। हालांकि ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जी हां हम बात कर रहे है थाना महाराजगंज क्षेत्र के दतौली गांव की जहां विस्फोटक पदार्थ खाने से सांड का आधा जबडा उड़ गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और अब गांव किनारे तालाब और आसपास अपनी जिंदगी के आखिर दिन गिन रहा है। जानकारी के अनुसार गांव ग्रामीणों ने एक सांड पाल रखा था जिससे गांव की गायों के गर्भाधान की क्रिया हो जाती थी। लेकिन अराजक तत्वों ने जंगली जानवर को मारने के लिए बम बनाकर चारों तरफ रखा था, घास चरते हुए सांड ने विस्फोटक पदार्थ भी खा लिया जो मुंह में ही फट गया, जिससे वह पूरी तरह घायल हो गया और जबड़ा उड़ गया, इसकी लिखित सूचना पुलिस चौकी पूरा बाजार को दी गई है, थानाध्यक्ष महाराजगंज जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सांड के घायल होने की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सक बुलाकर ग्रामीणों के सहयोग से सांड को पकड़कर उसका इलाज कराया गया, किंतु चिकित्सक के अनुसार उसकी स्थिति नाजुक है। वहीं घटना की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछतांछ के रही है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 14 सुतली बम भी बरामद किया है, पुलिस के अनुसार आरोपियों ने जंगली सूअर का शिकार करने के लिए आटे में विस्फोटक पदार्थ लगाकर रखा था जिसे खाने के बाद यह दर्दनाक घटना घटी है।
0 comments: