अयोध्या। जनपद में बढ़ रही चोरी और लूट के साथ अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर बीकापुर में सीओ कोमल प्रसाद मिश्र, प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत बीकापुर पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर चोरों के गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए तीन शातिर चोरों को पिपरी तिराहे से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो बोरी बर्तन, एक गैस सिलेंडर, तीन अदद् बैट्री, एक इनवर्टर, पीले धातु मांग बेदी, मंगल सूत्र, दो अंगूठी पीली धातु, सफेद धातु एक जोड़ी पायल, एक अदद् मोबाइल तथा 6620 रुपए नकद, इसके अलावा जिस बाइक से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे उस बाइक को सीज कर दिया गया है। बरामद करने का दावा करते हुए सीओ पुलिस कोमल प्रसाद मिश्र व प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव तीनों शातिर चोरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें जेल भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी इंद्रेश कुमार यादव ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिपरी तिराहे पर रविवार को तीन युवक चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए बातचीत कर रहे हैं इस सूचना पर उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, आशीष कुमार यादव, अंजनी कुमार, कांस्टेबल अनुज सिंह,मेराजुल हसन, मनोज कुमार, संजय यादव, राम प्रवेश यादव, शैलेश सिंह, धीरेंद्र मिश्रा, ने घेराबंदी करके पिपरी तिराहे से फिरोज पुत्र मिनी हास भदरसा थाना पूराकलंदर, भोला उर्फ प्रवीन कुमार पुत्र सूरज राम यादव ग्राम कैल केशवपुर थाना पूराकलंदर, इब्राहिम उर्फ चांद पुत्र मोहम्मद इलियास खान ग्राम गयासुद्दीन पुर थाना बीकापुर निवासीगण को गिरफ्तार किया गया है
0 comments: