रिपोर्ट :पी के सोनी
बीकापुर/ अयोध्या
पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में एक बार फिर खूनी खेल शुरू हो गया। एक दूसरे का जान लेने पर उतारू दोनों पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायल भाजपा नेता पुलिस की दूसरे पक्ष की मदद करने का आरोप लगाया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों का इलाज के लिए चिकित्सालय भेज दिया ।गंभीर रूप से घायल का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट की गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।
घटना थाना क्षेत्र हैदरगंज की बेरुगंज बाजार में एक चाय की दुकान पर उस समय घटी जब एक पक्ष घटना के दिन चाय पी रहा था और दूसरा पक्ष वहां पहुंच गया। भाजपा नेता रमापति तिवारी निवासी ग्राम परसपुर हाथिगौ ने बताया उनके ऊपर परसपुर निवासी संजय, अंकित, सोनू बाइक से पहुंचकर लोहे की रॉड सरिया डंडों से पिटाई कर ने लगे। बचाव में दोनों पक्ष से मार शुरू हो गई और देखते देखते दोनों पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए चिकित्सालय पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल संजय का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष हैदरगंज कन्हैया लाल यादव ने बताया संजय पुत्र जमुना तिवारी निवासी परसपुर की तहरीर पर धारा 352, 323 ,504 506, 308 आईपीसी के अंतर्गत आरोपी रमापति तिवारी, बिंदेश, शिव कुमार, राजू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। तो व ही बिंदेश की तहरीर पर धारा 323, 307 ,504 ,506 आईपीसी एक्ट के तहत आरोपी संजय, अंकित, सोनू व संजय की बहन के लड़के के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। और घायलों का इलाज कराया जा रहा है। दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते कई बार गंभीर रूप से मारपीट हो चुकी है जिसका मुकदमा दर्ज है। घटना में घायल भाजपा नेता रमापति तिवारी पुलिस कार्यवाही से नाखुश होते हुए शिकायत किए जाने की बात कही
0 comments: