रिपोर्ट : अभिषेक तिवारी
अयोध्या
मंगलवार की रात से लापता महराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हैदरपुर मजरे जिरीगपुर निवासीं युवक रामबहादुर वर्मा पुत्र स्व0 राम गरीब वर्मा उम्र 25 बर्ष की बुधवार को बस्ती जिले के धनगवां खुर्द थाना परशुरामपुर से कुँए में रस्सी से बंधी क्षत विक्षत लाश बरामद हुई हैं।मृतक के परिजनों ने प्रकरण आशनाई से जुड़ा होने के चलते हत्या किये जाने की आशंका जताई हैं।बताया गया कि मृतक युवक रानोपाली पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बुधिराम का पूरा निवासीं रिश्तेदार राजेश बर्मा के देवकाली के साकेतपुरी में लगे आरो
प्लांट में बतौर कर्मी नौकरी करता था।मृतक के बड़े भाई प्रदीप वर्मा व चचेरे भाई अमरजीत बर्मा ने बताया कि उनके भाई रामबहादुर का प्लांट के पड़ोस में रहने वाली बस्ती निवासीं शादी शुदा महिला से प्रेम संबंध हो गया था।इस बात की जानकारी महिला के पति को हो जाने के चलते दोनो में विबाद हो गया था। महिला दो बच्चों की माँ बताई गई है। बताया गया कि विबाद के बाद महिला का पति अपने घर भाग गया।घटना वाली 21 जुलाई की रात राम बहादुर आरओ प्लांट पर अकेले था।कमरे का दरवाजा खुला था।गमछा चप्पल बाहर पड़ी थी।परिजन राम बहादुर की खोजबीन करते बस्ती जिले के परशुराम धनगंवा पहुँचे तो हाथ पैर रस्सी से बंधी कुँए में लटकी क्षत विक्षत लाश मिली।मृतक के बड़े भाई प्रदीप बर्मा ने बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धनगवा खुर्द निवासीं राम कल्प मौर्या व उनकी पत्नी नीलम मौर्या पर साजिश कर हत्त्या कर देने का आरोप लगाकर अयोध्या कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी हैं।
पुलिस प्रकरण में कार्यवाही की प्रक्रिया में जुटी है। प्रकरण में आरोपी बने पति पत्नी के घर छोड़कर फरार होने की बात मृतक के परिजनों ने बताई हैं।
0 comments: