रिपोर्ट :अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज। दलित ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल की तहरीर पर गांव के ही 3 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है तथा आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक विकासखंड मया बाजार की वीर शाहपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान विजयपाल और हल्का लेखपाल कपिल देव का आरोप है कि दोनों लोग अपनी ग्राम सभा में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और शौचालय के निर्माण के लिए जमीन की पैमाइश करा रहे थे इसी बीच गांव निवासी संतोष कुमार वर्मा, संदीप कुमार वर्मा ने मिलकर ग्राम प्रधान को मारा पीटा तथा लेखपाल का बस्ता छीन लिया और उनके साथ भी अभद्रता की जिसके बाद मामले की सूचना संयुक्त रुप से गोसाईगंज पुलिस को दी गई सूचना के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आईपीसी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज आशुतोष मिश्र ने बताया कि ग्राम प्रधान और लेखपाल की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा दलित उत्पीड़न सहित तमाम अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
0 comments: