24 July 2020

पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंचे तहसीलदार के सामने ही दोनों पक्ष आपस में भिड़े


रिपोर्ट: पीके सोनी

हैदरगंज/ बीकापुर
दलित पट्टा धारकों की शिकायत पर गांव में हरिजन आबादी की जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंचे तहसील और पुलिस टीम के सामने ही दलितों से भिडे़ दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरु कर दिया । इस दौरान पुलिस और राजस्व कर्मी दोनों पक्षों को समझाते रहे परंतु तब तक दोनों पक्षों से कई महिलाओं सहित लोग चोटहिल हो कर धराशाई हो गए । सूचना पर तत्काल हैदर गंज थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई वहीं दूसरे पक्ष के लोग सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे जिसके बाद पहुंचे तहसील के अधिकारियों के साथ क्षेत्राधिकारी बीकापुर नी मामला शांत करा कर घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए भेज दिया । वही बताया गया है कि कब्जा दिलाने के मामले में 9 जुलाई को हल्का लेखपाल द्वारा दूसरे पक्ष की महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जा चुका है ।
जानकारी के अनुसार हैदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंआ गांव निवासी दलित रमेश कुमार साहबदीन लीलावती प्रभावती देव कुमारी ने जनसुनवाई पोर्टल पर 15 जून को शिकायत किया था कि उनके पट्टे की जमीन पर उन्हें कब्जा दिलाया जाए जिसके चलते 22 जुलाई को थाने की पुलिस फोर्स महिला कांस्टेबल के साथ बीकापुर तहसील के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल दिनेश कुमार सिंह सकलपिया पर स्थित हरिजन आबादी की जमीन पर नाप जोख कर पाटीदारों को पट्टा दिलाने पहुंच गए इसी दौरान सीहीपुर गांव के राज बहादुर चौहान महिलाओं और अन्य लोगों के साथ पहुंच गए मौके पर पहुंचते ही राजबहादुर ने अपनी  चेतावनी बताते हुए विरोध करना शुरू कर दिया जिस पर हल्का लेखपाल दिनेश सिंह ने उसे कई बार समझाया परंतु वह नहीं माना और भीड़ गया इसी दौरान रमेश सहित अन्य दलितों ने इसका विरोध किया विरोध करने पर दूसरी तरफ से आई महिलाओं ने मारपीट शुरू कर दिया मारपीट के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा महिलाएं व अन्य लोग भी घायल हो गए इस बीच मौके पर मौजूद पुलिस विवाद को रोकती रही परंतु किसी ने नहीं माना तत्काल इसकी सूचना मौजूद उपनिरीक्षक गुलाम रसूल ने हैदर गंज थाने को दे दिया सूचना पर हैदर गंज थाने की भारी फोर्स के साथ पीआरवी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत करा दिया इसी बीच राजबहादुर सहित दर्जनों लोगों ने घायलों को उठाकर सड़क पर ले आए और रास्ते को जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे जिसकी सूचना तत्काल थाना अध्यक्ष ने अपने उच्चाधिकारियों को भी दे दी इसी दौरान और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर डटे रहे ।
इसी बीच सूचना पर तहसील अमले के साथ पहुंचे क्षेत्राधिकारी बीकापुर कोमल प्रसाद मिश्र रास्ता जाम कर नारेबाजी कर रहे उग्र लोगों को शांत कराया और कार्यवाही का आश्वासन देकर साथ आई एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए भेज दिया । मुकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय गंगाराम की तहरीर पर राजबहादुर के पक्ष की महिलाओं सहित 13 लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 3(1) द एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया वहीं दूसरे पक्ष राजबहादुर की तहरीर पर मुकेश कुमार के पक्ष के महिलाओं सहित आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 147, 148, 323, 504, 506, 308 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है ।
इस संबंध में हैदरगंज थानाध्यक्ष कन्हैया लाल यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । गांव में पुलिस फोर्स तैनात है । शांति व्यवस्था बनी हुई है । वही दोनों पक्षों से मौके पर पकड़े गए लोगों को शांतिभंग में चालान कर उप जिला अधिकारी बीकापुर की अदालत में भेज दिया गया है । इस मामले में लेखपाल दिनेश सिंह ने बताया कि अभी हाल ही में 9 जुलाई को राजबहादुर सहित 7 लोगों के खिलाफ हैदर गंज थाने में धारा 447, 353 के तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया जा चुका है । उप जिलाधिकारी बीकापुर  के आदेश पर  उक्त जमीन को नापने गया था ।  इसी दौरान नाप जोक होने के उपरांत पहुंचे  राजबहादुर व अन्य लोग ने  मारपीट शुरू कर दिया था । जिसकी सूचना उपजिलाधिकारी बीकापुर वह तहसीलदार बीकापुर को दे दी गई  अधिकारियों के निर्देश पर  तत्काल हैदरगंज थाने में  उप मुकदमा दर्ज कराया था ।
बताया जा रहा है कि राजबहादुर  ने अभी हाल में ही न्यायालय द्वारा उक्त जमीन को लेकर मुकदमा भी किया हुआ है  ।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: