अमानीगंज।
खण्डासा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उदय प्रताप सिंह उर्फ बब्लू सिंह के ऊपर 23 जुलाई की रात 1बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला करने का प्रयास किया विद्युत लाइन कट जाने व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा गुहार लगाने पर ग्रामीणों के जाग जाने पर नकाबपोश बदमाश भाग गए और प्रधान की जान बच सकी घटना की शिकायत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उदय प्रताप सिंह उर्फ बब्लू सिंह के द्वारा थाना खण्डासा में की गई है ।
खण्डासा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह दिनांक 23 जुलाई की रात लगभग 1 बजे अपने घर में सो रहे थे लघुशंका के लिए जब उठे तो घर के पास दो नकाबपोश बदमाश उनको दिखाई पड़े वह गालियां बकते हुए उन्हें खत्म कर देने की धमकी दे रहे थे इतने में ही विद्युत सप्लाई कट गई इसके बाद वह अपनी जान बचाने के लिए गुहार लगाते हुए घर की तरफ भागे और बड़ी संख्या में ग्रामीणों जाग जाने पर दोनों नकाबपोश बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए । बब्लू सिंह ने बताया कि दोनों नकाबपोश गमछे से अपने मुंह को पूरी तरह से ढके हुए थे और वह उनको पहचान नहीं सके घटना के बाद उनका पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है उन्होंने अपने परिवार और अपनी जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है
इस संबंध में थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जांच की जा रही है।
0 comments: