रिपोर्ट: पीके सोनी
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भूमि पूजन के अनुष्ठान में आमंत्रण न मिलने से मायूस मुस्लिम कारसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान ने जल समाधि लेने की चेतावनी दी है । उन्होंने कहा कि भगवान राम किसी जाति विशेष के नहीं हैं । उन्होंने कहा है मुस्लिम कारसेवक और सूर्यवंशी मुसलमान होने के नाते राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होने की आकांक्षा है। रामनगर पहुंचे मुस्लिम कारसेवक आजम खान ने राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे रामचंद्र दास परमहंस को श्रद्धांजलि दी है । इस मौके पर उन्होंने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 450 वर्षों पुराना इतिहास फिर से साकार होने जा रहा है । सभी सनातन धर्मियों कि लंबे समय से यह इच्छा रही है ।आजम खान ने कहा कि राम मंदिर के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं यह अयोध्या और सनातनधर्मियों के लिए गर्व का विषय है। सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद पूरे देश भर में शांति का माहौल रहा । राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे रामचंद्र दास परमहंस की समाधि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुस्लिम कारसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान ने कहा कि अगर राम मंदिर के भूमि पूजन कार्य अनुष्ठान में मुस्लिम कारसेवकों को आमंत्रित नहीं किया जाता तो एक बार फिर बाबर के इतिहास को दोहराया जाएगा । उन्होंने कहा कि वह यह नहीं चाहते कि ऐसा दोबारा हो।आजम खान ने कहा है कि राम सभी सनातन धर्मयों के पूर्वज हैं । आजम खान ने कहा कि वह सूर्यवंशी मुस्लिम हैं ऐसे में राम उनके भी पूर्वज हैं।मंदिर के भूमि पूजन में आमंत्रित न किए जाने से उन्हें मायूसी है । अगर ट्रस्ट भूमि पूजन के अनुष्ठान में उन्हें शामिल नहीं करता तो वे सरयू में जल समाधि ले लेंगे।
0 comments: