24 July 2020

योगी सरकार ने अपराधियों के सामने घुटने टेके : तेज नारायण


रिपोर्ट : अभिषेक तिवारी

अयोध्या 
 कानपुर में हुई संजीत यादव हत्याकांड को लेकर समाजवादी पार्टी ने गहरा रोष जताया है ।पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से पटरी से उतर चुकी है अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि लोगों का अब घरों से बाहर निकलना दूभर हो चला है। श्री पांडेय ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए हैं आलम यह है कि पुलिस वालों से लेकर आम आदमी तक प्रदेश में सुरक्षित नहीं रह गया है ।उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में कानपुर में जिस तरीके से पुलिस वालों ने एनकाउंटर के नाम पर खेल किया वह मामला अभी शांत भी नहीं हो सका था कि फिरौती के नाम पर  एक युवक को अगवा करा कर उसकी हत्या कर दी गई,प्रदेश के लिए ऐसे हालात कतई ठीक नहीं है। श्री पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नैतिकता के आधार पर अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए क्योंकि अब वे प्रदेश की कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह से विफल हो चुके हैं ।श्री पांडेय ने मांग किया कि कानपुर में मारे गए संजीत यादव के परिवार को एक करोड़ रुपए की धनराशि सरकार द्वारा दी जानी चाहिए साथ ही उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी मिलनी चाहिए ।श्री पांडेय ने कहा कि प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को देखते हुए समाजवादी पार्टी जल्द ही सड़कों पर उतर कर प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: