रिपोर्ट : अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज अयोध्या। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ एम पी यादव ने नगर में सड़क के किनारे पटरियो पर दुकान लगाने वाले गरीब असहाय लोगों को साबुन सेनीटाइजर वह मास्क वितरित किया गया साथ ही विधानसभा के अन्य बाजारों में जैसे महबूब गंज ,अमसिन,,दिलासीगंज, मया बाजार,आदि जगहों पर भी कार्यक्रम चलाया गया। साथ ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के युवा नेता एमपी यादव के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया कि इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें और साबुन से कम से कम 20 सेकंड तक अपने हाथों को धोएं और बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले जिससे इस करोना जैसी वैश्विक महामारी से बचा जा सके। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के युवा नेता के साथ वितरण कार्यक्रम में पार्टी के जुझारू कार्यकर्ताओं में रमेश यादव, रामभवन वर्मा, अंकुर मौर्य, राजित राम , सियाराम यादव, विपिन यादव,सच्चाराम आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया
0 comments: