रिपोर्ट अभिषेक तिवारी
गोशाईंगंज अयोध्या,
गोसाईगंज नगर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद कसौधन व अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा के दिशा निर्देश पर नगर पंचायत कर्मचारी जलकल प्रभारी शिव शंकर वर्मा सफाई नायक कृष्ण कुमार सिंह के द्वारा गोसाईगंज नगर को सैनिटाइजर करने का कार्य किया जा रहा है नगर में जिन जगहों पर कोरोना पेशेंट पाए गए हैं और उनको घरों को सील किया गया है। उनके घरों को भी व उनके आसपास के घरों को भी नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा सेनीटाइज करने का कार्य किया जा रहा है। जिससे नगर में निवास कर रहे लोगों को कोरोनावायरस जैसी बीमारी से बचाया जा सके नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा प्रतिदिन नगर में मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। जिससे नगर में मच्छर कम लगे और साथ ही नालियों में भी दवा का छिड़काव लगभग डेली किया जा रहा है नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद्र कसौधन ने बताया की 1 दिन में दो वार्डो की नालियों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है। जिससे नगर के सभी सम्मानित व्यक्तियों को कोरोनावायरस जैसी बीमारी से बचाया जा सके। नगर पंचायत अधिषासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा ने नगर के सभी सम्मानित जनता से अपील किया है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले और जब भी घर से बाहर निकले मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं जिससे करोनो जैसी बीमारी से बचा जा सके। नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा जिस गाड़ी सेनीटाइज करवाने का कार्य किया जा रहा है उस गाड़ी पर दो चालक नियुक्त किए गए हैं जिस पर नगर पंचायत कर्मचारी रामजन्म यादव के द्वारा लगातार ड्यूटी किया जा रहा है। और वही ठेका पर तैनात ड्राइवर महीने में एक या दो दिन ही गाड़ी चलाने आता है।
0 comments: