23 July 2020

गोसाईगंज विधायक ने व्यक्ति की शोक संवेदना मृतक के घर पहुंच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया

Riport:Abishekh Tiwari

विधानसभा गोसाईगंज के विधायक इंद्र प्रताप तिवारी  खब्बू ने विगत दिनों विकासखंड मया के ग्राम सभा हैदरपुर जीरकपुर के निवासी राम बहादुर वर्मा की हत्या में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे 

 आपको बताते चलें कि रानो पाली में पानी  सप्लाई का व्यवस्था कर रहे राम बहादुर वर्मा  की अपहरण कर के बस्ती जनपद के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हत्या कर दी गई थी
 मिली जानकारी के बाद गोसाईगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी ने पूरी सक्रियता के साथ मृतक राम बहादुर वर्मा के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़े रहने तथा पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्य सहित कई उच्चाधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से बात किए
 अभी तक इस घटना के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश व्यक्त किया तथा पीड़ित पक्ष को अस्वस्थ भी किए कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई के लिए वह शासन स्तर पर बात कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करवाएंगे
 इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह गुड्डू वर्तमान मंडल अध्यक्ष माया घनश्याम पांडे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजित राम वर्मा प्रेम वर्मा जिला पंचायत सदस्य राम निषाद अमरजीत बर्मा दिलीप बर्मा दुर्गा तिवारी प्रदीप तिवारी सहित तमाम  लोग उपस्थित रहे

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: