05 July 2020

कोरोना की जंग में सतर्क प्रशासन का एक और कदम


रिपोर्ट:दृष्टान्त हेम

अयोध्या। कोरोना से जंग लड़ने और उस पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए अयोध्या प्रशासन ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है, जिसमें पल्स पोलियो की तर्ज पर गांव-गांव स्वास्थ्य कर्मी पहुंचकर गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को चिन्हित करेंगे, साथ ही साथ कोरोना वायरस के लक्षण पाए गये,तो उनकी जांच कराकर निर्धारित इलाज किया जाएगा। 

बताते चलें कि जनपद के सभी सीएचसी और पीएचसी से टीमें बनाकर गांव-गांव पहुंच लोगों की जांच पड़ताल में जुट गई है।
इसके लिए पूरे जिले में पोलियो की तर्ज पर टीमें बनायी गयी हैं। इन टीमों को नगर निगम व पंचायती राज विभाग ने जांच के लिए इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर के साथ ही साथ लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर आदि उपलब्ध कराया गया है। ये टीमें घर-घर जाकर सर्वेक्षण के उपरान्त सर्वेक्षण, मार्किंग करने के साथ-साथ सभी घरों पर कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम व बचाव से सम्बन्धित जागरूकता के पोस्टर भी चस्पा करेंगी।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि जनपद में कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा इस पर विजय प्राप्त करने के लिए पोलियो उन्मूलन अभियान की तर्ज पर जनपद में 11 दिनों तक घर-घर जाकर एस0ए0आर0आई0 (सीवियर एक्यूट रेस्पायरेटरी इन्फेक्शन) व आई0एल0आई0 (इन्फ्ल्यूएंजा लाइक इलनेस) के सर्वे का कार्य किया जा रहा है, जिससे एस0ए0आर0आई0 व आई0एल0आई0 से ग्रसित व्यक्तियों की पहचान कर उनकी कोरोना की जाँच भी करायी जा सके।जिलाधिकारी ने बताया कि इसी के साथ-साथ उक्त टीमें को-मार्विड यथा-डायबिटीज, शुगर, ब्लड प्रेशर, कैन्सर, गुर्दे आदि के मरीजों के भी सर्वेक्षण का कार्य करेंगी,इसके लिए पूरे जिले में पोलियो की तर्ज पर टीमें बनायी गयी हैं।  सर्वेक्षण में कोविड-19 से सम्बन्धित लक्षण पाये जाने पर सम्बन्धित व्यक्तियों का यथाशीघ्र कोरोना टेस्ट कराया जायेगा तथा पाजिटिव पाये जाने पर उसे आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कराते हुए,उनके काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग आदि की कार्यवाही की जायेगी, जिससे इसके फैलाव को वहीं पर रोका जा सके। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी ग्राम प्रधानों, पार्षदों व आम नागरिकों से अपील की है कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए कराये जा रहे सर्वेक्षण कार्य में सहयोग करें,ताकि आगामी दिनों में जनपदवासियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाया जा सके और जनपद वासी सुरक्षित हो सकें।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: