30 July 2020

अयोध्या: प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटा स्वास्थ्य महकमा



रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी


अयोध्या
====== राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है। जिले में चिकित्सकों के कमी को देखते हुए मंडल भर के चिकित्सकों का ब्योरा प्रभारी एडी व सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने मांगा है। सूची प्राप्त होने पर तीन अगस्त की शाम तक चिकित्सकों का चयन कर तैनात किया जाएगा। हालांकि अयोध्या के चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की सूची तैयार कर ली गयी है।
      प्रभारी अपर निदेशक ने बताया कि वीआईपी की संख्या अधिक होने से विभाग को अलर्ट करने के साथ श्रीराम चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। इमरजेंसी के लिए श्रीराम अस्पताल में 20 बेड रिजर्व किये जाएंगे। जिला अस्पताल व मंडलीय चिकित्सालय दर्शननगर भी अलर्ट मोड पर हैं। बाराबंकी, अमेठी, अंबेडकरनगर व सुल्तानपुर के सीएमओ को भी इस बाबत पत्र जारी किया गया है। सोमवार तक प्वाइंट निर्धारण के साथ चिकित्सकों की आवश्यक संख्या का पता लगने के आधार पर चिकित्सकों को बुलाया जाएगा।

-सेफ हाऊस के लिए मांगे चिकित्सक

कार्यक्रम स्थल पर बनने वाले सेफ हाऊस के लिए श्रीराम चिकित्सालय में फिजीशियन व अन्य चिकित्सक उपलब्ध नहीं हैं। सीएमएस डॉ. सीबी द्ववेदी ने बताया कि जो संख्या थी उनको श्रीराम में तैयार सेफ हाऊस में लगाया गया है। कार्यक्रम स्थल पर बनने वाले सेफ हाऊस के लिए चिकित्सक की मांग सीएमओ से की गई है।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: