30 July 2020

अयोध्या : राम मंदिर निर्माण में विदेशी मुद्रा लगने से ट्रस्ट ने किया इनकार


रिपोर्ट : अभिषेक तिवारी

अयोध्या
 राम मंदिर निर्माण में देश के बाहर रहने वाले राम भक्त नही दे सकते हैं दान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने विदेशी मुद्रा दान को स्वीकार करने से किया मना वहीं ट्रस्ट ने भारत सरकार में विदेशी मुद्रा दान लेने की व्यवस्था है लेकिन अभी भारत में रहने वाले राम भक्तों के ही सहयोग से मंदिर का निर्माण हो ऐसी इच्छा भी प्रकट की।
      राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद 5 अगस्त से मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा जिसको लेकर देश के ही नहीं विदेशों से भी राम भक्त मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए दान देने के लिए लालायित है लेकिन विदेशों में रहने वाले राम भक्त मंदिर निर्माण में सहयोग देने के लिए लगातार ट्रस्ट से संपर्क भी कर रहे हैं। लेकिन ट्रस्ट विदेशी मुद्रा को लेने के लिए इनकार कर दिया है।
     श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि कि विदेशों से दिए जाने वाली दान अभी नहीं लिए जा सकेंगे क्योंकि विदेशी मुद्रा लेने के लिए भारतवर्ष में एक व्यवस्था है हमें विदेशी मुद्रा अधिनियम के तहत पंजीकृत कराना होगा उसके बाद ही विदेशी मुद्रा को लिया जा सकेगा वही बताया कि हम पहले भारत में रहने वाले राम भक्तों के शक्ति को बाहर निकालना चाहते हैं।

শেয়ার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: